फर्रुखाबाद: जाने-माने युवा समाजसेवी एडवोकेट शिवम दूबे बने श्रम प्रकोष्ठ प्रभारी


जिला अध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य ने कहा भारत में बहुत बड़ी संख्या श्रमिकों की है । उनकी समस्याओं तथा उनको मिलने वाले लाभ के बारे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। कि निचले तबके तक जो श्रमिक वर्ग देश के लिए दिन रात काम करता है । उनके हक की लड़ाई लड़ी जाए जो उनके अधिकार है। उनको दिखाए जाएं इसलिए आम आदमी पार्टी श्रम प्रकोष्ठ का गठन कर रही है । जिससे मेहनत मजदूर करने वाले मजदूर मिस्त्री टेक्नीशियन वेल्डिंग करने वाले चुना पुताई जरदोजी कर्मचारी तथा छोटे छोटे ग्रह दोनों में लगे श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं को पहचान कर उन पर कार्य किया जा सके सभी ने एक स्वर में आम आदमी पार्टी की विचारधारा को तथा श्रमिकों के किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया इस अवसर पर प्रदेश सचिव अनूप कुमार चतुर्वेदी जी ने कहा किस श्रमिक ही देश को बनाते हैं। और हमारे देश में ,”श्रमेव जयते” का नारा ऐसे नहीं दिया गया उसको सार्थक करने के लिए आम आदमी पार्टी भरसक प्रयास करेगी और जल्द ही फर्रुखाबाद इकाई जिम्मेदारी निभाते हुए आम आदमी पार्टी का मार्ग प्रशस्त करेगी । इस अवसर पर आईटी सेल प्रभारी अंकित शाक्य अभिनव चतुर्वेदी, विनीत रावत ,हिमांशु दुबे ,अवधेश कुमार सक्सेना ,कामेश राजपूत ,मिलन राजपूत ,विमल कुमार दुबे ,जितेंद्र सिंह एडवोकेट, श्रीपाल कश्यप ,अनूप कुमार चतुर्वेदी ,केशव सिंह यादव ,सौरभ दुबे ,अतीक खान आदि पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।