फर्रुखाबाद :जिला कारागार में हक हमारा भी तो है @75 अभियान की हुई शुरुआत

फर्रुखाबाद 01 नवंबर 22 आज जिला कारागार फतेहगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में “हक हमारा भी तो है @75 ” अभियान के अंतर्गत कारागार में निरुद्ध सभी सिद्ध दोष बंदी एवम विचाराधीन बंदी महिला पुरुष का डाटा एकत्रित करने एवम सभी की विस्तृत जानकारी अपलोड करने के अभियान की शुरुआत शिवम कुमार , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को कारागार में अभियान के प्रति जागरूक करके की गई । उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत कारागार में निरुद्ध हर बंदी को उसके कानूनी हक की जानकारी दी जानी है । जिसमे 6 अधिवक्ता एवम 6 पी. एल. वी. के ग्रुप बनाकर सभी बंदियों कैदी व हवालाती से संबंधित एक प्रश्नावली को पूर्ण किया जाना है । प्रश्नावली में बंदी के परिवारीजनो की स्थिति, बच्चो की स्थिति , बंदी की बीमारी, बंदी के परिजनों की बीमारी इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी भरी जानी है। जिला कारागार फतेहगढ़ हेतु गठित टीम का विवरण निम्नवत है । श्यामवीर सिंह सोमवंशी एडवोकेट व अनिल कुमार पीएलवी, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट व विपिन वर्मा पीएलवी, अंकुश वर्मा ऐडवोकेट व उमेश कुमार पीएलवी, सोनी बौद्ध एडवोकेट व राघवेश कुमार द्विवेदी पीएलवी,सुनील कुमार एडवोकेट व रजनीश कुमार पीएलवी और कृष्ण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट व ललित कुमार पीएलवी , इस अभियान का सफल आयोजन जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद, अखिलेश कुमार जेलर द्वारा उपकारापाल की टीमें बनाकर सभी व्यवस्था की गई है । जेल अधीक्षक ने बताया की इस अभियान के पूर्ण हो जाने बाद प्रत्येक बंदी की सभी जानकारियां मा. उच्च न्यायलय तक आसानी से पहुंच जाएगी जिससे बंदियों के केस के निस्तारण में बहुत मदद मिलेगी ।