फर्रुखाबाद:- नगर पालिका परिषद फर्रूखाबाद के बार्ड नंबर 2 विवेकानंद नगर मे मुख्य मार्ग से हैपी मोटर से सुशील वर्मा के मकान से काली तलैया तक सडक निर्माण ना होने से बार्ड के बाशिंदे कीचड युक्त गड्ढे से निकलने पर मजबूर है। बारिश मे सडक के तालाब बन जाने से सडको पर दो दो फीट तक बारिश का पानी चलता है। जिससे परेशान नागरिको ने तीसरी बार निर्वाचित चैयरमैन वत्सला अग्रवाल से सडक का निर्माण कराने जाने की गुहार लगाई है । बार्ड नंबर दो विवेकानंद नगर मे विकास कार्य की स्थिति बेहद ही खराब है। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश का पानी सडको पर बह रहा था। नाली ना होने से पानी का निकास ना हो पाने से परेशान वंशिदे नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है। हल्की बरसात से तालाब बन जाती कच्ची सडक गहरे गहरे गड्ढे अनजान घटना घटित होने का संकेत दे रहे है। हैरानी की बात तो यह है। कि इसी बार्ड मे एच पी गैस गोदाम भी पडती है। जिस पर तमाम उपभोक्ता गैस सिलेंडर लेने आते है। जिसमे कुछ कीचड मे गिरकर चुटहिल होकर नगर पालिका फर्रुखाबाद को कोसते हुऐ लगातार भड़ास निकालने है। नव निर्वाचित सभासद प्रशांत कटियार ने बताया कि चैयरमैन को सडक निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव दिया गया है। पर अभी कोई समाधान नही निकला है ।