, आज विवेकानंद जयंती के अवसर पर जनपद के स्वयंसेवी हैप्पी राठौर के सौजन्य से बंदियों को शीतलहरी से बचाने के लिए गरीब, असहाय, निर्धन एवम ऐसे बंदी जिनकी मुलाकात नहीं आती है को गरम इनर बनियान का वितरण किया गया । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बंदियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय से अवगत कराया । स्वामी जी के दृढ़ संकल्प से अवगत कराया था बताया की स्वामीजी ने कन्याकुमारी में समुंद्र के बीच में एकांत में टापू पर कैसे ध्यान में लीन होकर दृढ़ संकल्प से तपस्या ध्यान पूर्ण किया था । श्री अखिलेश कुमार जेलर ने समाजसेवी श्री हैप्पी राठौर और श्री संजीव बाजपेई सभासद का धन्यवाद ज्ञापित किया । जेल अधीक्षक ने आगामी गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी हैप्पी राठौर को बंदियों की मदद करने एवम बंदियों का जुर्माना जमा करने के सम्मानित करने के लिया कहा गया । इस अवसर पर उपकारापाल शैलेश सोनकर, अखिलेश मिश्रा, श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती कृष्ण कुमारी , जेल प्रशिक्षक रामकुमार, लेखाकार अवनीश सक्सेना , नीरज राजेंद्र, उदय , विजय बहादुर, विनोद यादव इत्यादि उपस्थिति रहे ।