फर्रुखाबाद : तंबाकू गोदाम के बाहर सो रहे ग्रामीण की पेट में गोली लगने से हुई मौत

फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली के अंतर्गत बीती रात तम्बाकू गोदाम के बाहर चारपाई पर सो रहे ग्रामीण के पेट में गोली लगनें से मौत हो गयी| पुलिस नें मौके से एक तमंचा भी बरामद कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद बरी निवासी 45 वर्षीय जगराम पुत्र रामकृष्ण राजपूत अपने बड़े भाई मोतीलाल की घर से लगभग दो सौ मीटर दूर तम्बाकू की गोदाम के बाहर बीती रात सो रहे थे| सुबह उसके भाई सुखराम नें ग्राम प्रधान पति मानिक राम शाक्य के साथ कोतवाली कायमगंज में जाकर लिखित सूचना दी| सुखराम नें पुलिस को बताया कि उसके भाई जगराम नें बीमारी से तंग होकर पेट में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली| घटना के बाद कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर, कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा, दारोगा सुहेल खान आदि मौके पर पहुंच कर उन्होंने जाँच पड़ताल की| परिजनों नें पुलिस को बताया कि मृतक जगराम का विवाह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमदीपुर चौकी कुआँखेडा निवासी कान्तादेवी से हुआ था। बीमारी के चलते उसकी दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। सूत्रों की मानें तो जगराम का भाईयों से बटवारे का विवाद चल रहा था| पुलिस नें 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया| तमंचा सफेद कपड़े में लपेट कर मृतक की भतीजी 12 वर्षीय शीनू नें गोदाम की दीवार पर रख दिया था| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जगराम दूसरा विवाह करनें जा रहा था|
सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर नें बताया कि मृतक की भाई सुखराम की सूचना पर पुलिस नें जाँच पड़ताल की| बताया गया कि सुखराम नें बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया है| रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

फर्रुखाबाद: संवाददाता धर्मवीर सिंह