फर्रुखाबाद : फिर एक बार एक्सप्रेसवे से वंचित रह गया विकास राजपूत युवा नेता

युवा नेता व समाजसेवी विकास राजपूत ने बताया कि जिले से गुजरने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट अब होल्ड हो चुका है व अब वह नही बन सकेगा। उन्होंने बताया की एक बार फिर कहीं ना कहीं फर्रुखाबाद की जनता को मायूसी हाथ लगी है कई सालो के इंतजार के बाद एक ऐसा एक्सप्रेसवे जो की फर्रुखाबाद को विकास की धारा से जोड़ने का एक मात्र चारा था । जिसको भी जनप्रतिनिधियों ने अपनी अविकसित सोच से जिले से वंचित कराने का कार्य किया है। विकास राजपूत ने बताया कि इस जिले की राजनीति में अब बदलाव की आवश्यकता है । इस जिले को एक नई सोच की आवश्यकता है । तब कही जाकर जिले का सही विकास हो सकता है वरना लोग बस एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहेंगे। और अपनी राजनीति की रोटी सेंकते रहेंगे। बस इन सबके के बीच फर्रुखाबाद की जनता पिसती रहेंगी। और फर्रुखाबाद विकास कार्यों के लिए वर्ष व वर्ष तरसता रहेगा। इसी बीच जब विकास राजपूत से आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की बात की तो उन्होंने बताया की वह भारतीय जनता पार्टी से फर्रुखाबाद सीट से ही चुनाव लडेंगे। और यहां की जनता की हर वो समस्या सदन में उठाएंगे, जो पूर्व में यहां के जनप्रतिनिधि उठाने में अपनी शर्म समझते रहे है । जिन्होंने कभी भी सदन में फर्रुखाबाद के विकास कार्यों के लिए शीर्ष नेतृत्व को कभी अवगत नहीं कराया। आज जब 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी फर्रुखाबाद विकास कार्यों से वंचित हो चुका है । हमारी डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी जिले में गड्डो के अलावा कुछ देखने को नहीं मिलता है न ही यहां के लोगों के लिए रोजगार है और ना ही यहां के लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं। इस बार वर्ष 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव में फर्रुखाबाद की जनता अपना विकास स्वयं तय करेगी।