फर्रुखाबाद पांचालघाट स्थित शमशान घाट पर अराजकतत्वों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले शवों के परिवारीजनों से जबरन अवैध वसूली पिछले सात वर्षों से की जा रही है और प्रत्येक रसीद और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर मृतक के परिवारीजनों से हजारों रुपये लेते हैं। जबकि मृत्यु प्रमाण पत्र सरकार जारी करती है, तो इन अराजकतत्वों को किसी अर्धारिटी के तहत मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के अधिकार प्राप्त है। यदि कोई इसका विरोध करता है, तो इन अराजकतत्वों का पूरा गैंग मिलकर उनके साथ में अभद्रता करता है और मारपीट करता है। चूंकि शमशान घाट सरकारी है। इस पर किसी भी प्रकार का कोई भी ठेका किसी भी व्यक्ति या संस्था को आवंटन नहीं किया गया है पर यह अराजकतत्व मृतक के परिवारीजनों के साथ में जबरदस्ती बसूली करते हैं। ऐसे कफनखसोट लोग ममाज और मानवता के लिए कलंक हैं। जो कि शोकाकुल लोगों के साथ में जबरन धन उगाही कर रहे हैं। इनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए इस अवैध वसूली को तत्काल बंद करवाया जाये। जिससे कि आम जनमानस को राहत मिल सके।
भईयन मिश्रा अध्यक्ष विकास मंच फर्रुखाबाद, कोमल पांडेय, मोहित खन्ना नगर महामंत्री फरुखाबाद विकाश मंच, सुनील बाजपेई (समाजसेवी), विष्णु नारायण अरोड़ा, राजीव कुमार राजपुत, सत्यनारायन शाक्य आदेश मिश्रा, सनी गुप्ता राष्ट्रिय बजरंग दल जिला मंत्री, मनोज कुमार, राजा मिश्रा, मुकेश वाथम, कौशल दीक्षित ,अनिल गुप्ता,मुकेश दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।