फर्रुखाबाद:कादरीगेट-मसेनी चौराहा सडक चौडीकरण मे धांधली तथा घटिया निर्माण रोकने को विकास मंच ने डीएम को दिया ज्ञापन।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 अप्रैल 2025 कादरीगेट तिराहे से मसेनी चौराहे तक बन रही सडक निर्माण मे गुणवत्ता खराब तथा घटिया निर्माण कार्य बिना बिजली पोल शिफ्टिंग कराये तथा सडक के दोनो तरफ क्षतिग्रस्त नाला होने के बाबजूद भी ठेकेदार द्रारा सडक निर्माण कार्य जारी रखने से परेशान होकर आक्रोशित फर्रुखाबाद विकास मंच ने डीएम को सडक निर्माण रोकने तथा टीएसी जांच कराने का ज्ञापन देकर रोकने की मांग की है।

गौरतलव है कि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के प्रयास से  कादरीगेट से मसेनी चौराहे तक सडक चौडीकरण का निर्माण तेजी से चल रहा है। सूत्रो की माने तो सडक का चौडीकरण बहुत ही घटिया स्तर का हो रहा है। फर्रुखाबाद विकास मंच जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र के नेतृत्व मे दर्जनो कार्यकर्ताओ ने डीएम को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण से पहले विद्युत लाइन की शिफ्टिंग एवं दोनो तरफ नाला निर्माण होना था।  पर ठेकेदार ने यह कार्य न कराकर सीधे सड़क निर्माण कार्य चालू कर दिया है।इसको रोका जाए और पहले नाला निर्माण हो और विद्युत लाइन की शिफ्टिंग हो उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए। अभी तक जो कार्य हो गया है इसकी उच्चस्तरीय जांच TAC  के द्वारा करा कर दोषी अधिकारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा ना हुआ तो फर्रुखाबाद विकास मंच आंदोलन प्रारंभ करेगा। डीएम ने बहुत जल्द ही इन समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई करके जनता को निजात दिलाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Comment