(द दस्तक 24 न्यूज़) नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के द्वारा बढ़ाये गये हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के विरोध में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी को ज्ञापन देकर पालिका के द्वारा पूरे शहर में अनाप-शनाप लगाये गये टैक्स को गलत तरीके से निर्धारण करके आम जनता के ऊपर लगाया गया उसको वापस लिया जाये क्योंकि नगर पालिका के द्वारा विना किसी सर्वे के कार्यालय में बैठकर ही पूरे शहर का कर निर्धारण किया गया है वह पूर्णता गलत है, इसको तत्काल वापस लिया जाये, यह सारे शहर की जनता के लिए बहुत अन्याय पूर्ण है और गरीब जनता पर इसका बहुत बोझ पड़ेगा, जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को सर्वे कराकर ही टैक्स निर्धारण करने के निर्देश दिए।
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि वह जनता की आवाज है, इस अनाप-शनाप गृहकर और जलकर से आम आदमी के ऊपर बहुत बोझ पड़ेगा और यह टैक्स जनविरोधी है इसको किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पडे हम पीछे नहीं हटेंगे और इस काले कानून से जनता को निजात दिलाकर ही रहेगे जिलाधिकारी को ज्ञापन दिये जाते समय कोमात पाण्डेय, मोहित खत्रा, सनी गुप्ता, राहुल दीक्षित गुड्डा, आलोक मिश्रा, विष्णु मिश्रा, राजीव वर्मा, हर्ष तिवारी, हारून खान, रहस खान, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।