फर्रुखाबाद:115 इंटर कालेजों में 8934 किशोर,किशोरियों को लगे टीके :बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों को सोमवार से लगेगी प्री काशन डोज डोज लेने के लिए डॉक्टर से चाहिए लिखित परामर्श : डॉ वर्मा




फर्रुखाबाद बीमारी से ग्रसित (कॉ-मोर्बिड) बुजुर्ग जिन्होंने कोविड- वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। इनको डॉक्टर के लिखित परामर्श पर 10 जनवरी से एहतियाती डोज दी जाएगी। टीका लगवाने के लिए लिखित परामर्श वाले कागज साथ लाने होंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने बताया कि कॉ-मोर्बिड ऐसे बुजुर्ग जिन्होने कोविड- वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से एहतियाती डोज दी जाएगी। उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को देखते हुए ऐसे बुजुर्गों से अपील की है कि वह एहतियाती डोज लेकर संक्रमण से खुद को सुरक्षित बनाएं |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ प्रभात वर्मा ने बताया कि कॉ-मोर्बिड बुजुर्ग जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद नौ माह या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं ऐसे बुजुर्ग चिकित्सक से लिखित परामर्श ले लें। इस लिखित परामर्श को साथ लेकर टीकाकरण केंद्र पर आएं और एहतियाती डोज लें। उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खासकर बुजुर्गों को एहतियाती डोज लेना जरूरी। ऐसे बुजुर्गों को जो पहले वैक्सीन लगी थी उनको उसी का डोज दिया जायेगा |
डॉ वर्मा ने बताया कि शनिवार को 115 कालेजों में शिविर लगाकर 8934 किशोर किशोरियों का टीकाकरण हुआ | इसके साथ ही कहा कि अभी तक 11,50,036 लोगों को पहली डोज और 5,85,875 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है |
राजेपुर ब्लॉक में 15 कालेजों में शिविर लगाकर 846, मोहम्दाबाद में 12 कालेजों में 946, शमसाबाद में 14 कालेजों में 864, कमालगंज में 16 कालेजों में 1326, कायमगंज में 15 कालेजों में 1092 नवावगंज में 17 कालेजों में 691 बरौन में 12 कालेजों में 909 और शहरी क्षेत्र में 14 कालेजों में 1260किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया गया |
कहाँ कितने को दी जाएगी एहतियाती डोज
यूएनडीपी से जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर मानव ने बताया कि 10 जनवरी से एहतियाती डोज के लिए 10428 बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों के टीकाकारण की योजना है| उन्होंने बताया कि इसके बाद आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा|
राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में मोहल्ला खड्याई निवासी 17 वर्षीय छात्र केशव अवस्थी ने टीका लगवाने के बाद कहा कि मुझे शुरू से ही टीका लगवाने की उत्सुकता थी आज मेरे टीका लग गया मेरा सभी से कहना है कि जल्द से जल्द टीका लगवा लें |