फर्रुखाबाद:स्कूलों में सोमवार से लगेगा टीका अभियान,5 से 16 वर्ष तक के बच्चों को लगेगा टीडी, डिफ्थीरिया का टीका

फर्रुखाबाद, 24 सितंबर 2022 जिले में किसी भी कारणवश टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के लिए 7 सितंबर से विशेष नियमित टीकाकरण अभियान चल रहा है। 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत सोमवार यानि 26 सितंबर से पांच वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्कूलों में टीकाकरण सत्र लगेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को संक्रमण से बचाने और बाल मृत्यु दर नियंत्रित करने के उद्देश्य से 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस दौरान किसी भी कारणवश छूटे हुए शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है l इस संबंध में डीएम संजय सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में शनिवार को बैठक हुई। सीएमओ ने बताया कि प्रदेश के 8 जिलों में डिप्थीरिया और मीजल्स रूबेला के केस निकले हैं। इसलिए यह अभियान संवेदनशील जिलों में चल रहा है l नियमित टीकाकरण सत्र पहले की तरह बुधवार व शनिवार को आयोजित होंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण विशेष अभियान के तहत जिले में 14,184 बच्चों को पेंटा प्रथम डोज़, 4638 बच्चों को मिजिल्स-रूबेला प्रथम डोज़, 20179 बच्चों को मिजिल्स रूबेला द्वितीय एवं 29473 बच्चों को डीपीटी बूस्टर की द्वितीय डोज़ लगाई जा रही है। डीआईओ ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण की गतिविधियों के कारण कोई नियमित टीकाकरण सत्र प्रभावित नहीं होगा।

क्या है डिफ्थीरिया
डिफ्थीरिया छोटे बच्चों का एक संक्रामक रोग है। यह अक्सर 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों में अधिक होता है। यह बीमारी कॉरीनेबैक्टेरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है। यह बीमारी अक्सर बच्चों की पेंसिल, लेखनी आदि वस्तुओं को मुंह में रखने और कफ से दूसरे लोगों में फैलती है l यह बैक्टीरिया टांसिल व श्वास नली को संक्रमित करता है। संक्रमण से झिल्ली बन जाती है जिससे सांस लेने में रुकावट पैदा होती है। कुछ मामलों में मौत भी हो जाती है।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, डीपीएम कंचन बाला, विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ डॉ जॉन, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, चाई से साजिद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे l