फर्रुखाबाद : 11 कालेजों में शिविर लगाकर किशोर किशोरियों का किया गया टीकाकरण


जनपद में सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, सिविल अस्पताल लिंजीगंज और जिले के ब्लॉक शमसाबाद में सूर्य कुमारी इंटर कालेज में 186 , नवावगंज में जय सिंह इंटर कालेज में 14, राजेन्द्र सिंह इंटर कालेज में 15, राजेपुर के गीता वी एम सिंह इंटर कालेज में 63 और शहरी क्षेत्र में रामानंद बालक में 50, रामानंद बालिका इंटर कालेज में 90, रस्तोगी इंटर कालेज में 80, नारायण आर्य कन्या पाठशाला में 140, मदन मोहन कनौडिया इंटर कालेज में 160, राजकीय बालिका इंटर कालेज में 120 और केन्द्रीय विद्यालय में 91 बच्चो के शिविर लगाकर का टीकाकरण किया गया |
इसी क्रम में जिले के रामानंद बालक और बालिका इंटर कालेज में बड़े उत्साह के साथ किशोर किशोरियों ने टीकाकरण कराया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है लोग लापरवाही न करें नहीं तो यह हमारी सेहत के लिए घातक हो सकता है | सभी को बार बार समाचार पत्रों, सोशल साईट से कोरोना से बचने के तरीके बताये जाते हैं लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं है |
उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 15 से 18 वर्ष आयु के 1,32,220 किशोर-किशोरियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं। जिसके सापेक्ष अभी तक जिले में इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की गई है ।
उन्होंने बताया कि जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2007 या उससे पहले हुआ हैं। वे टीकाकरण कराने के पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि जिले के 159 गावं के अलाबा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर लगाकर टीका लगाये जा रहे है | अभी तक 11,30,243 लोगों को पहली डोज तो 5,68,294 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है |
डॉ वर्मा ने कहा कि अभी तक 1186 बच्चों को टीके लगाये जा चुके है गुरुवार को लगे इंटर कालेजों में लगे शिविर में 1009 बच्चों के टीके लगे | वहीँ कुल —बच्चों के टीके लगे |
उन्होंने कहा कि मैं सभी जनपदवासियों से अपील करता हूँ, कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी बहुत जरूरी है। अगर आपने एक डोज ले लिया है, और दूसरा डोज नहीं लिया है।तो ऐसी गलती मत करना। यह लापरवाही आपके और आपके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि अभी जनपद में 12 लोग कोरोना से ग्रसित हैं |
रामानंद बालक इंटर कालेज के कक्षा 12 के छात्र अर्जुन शर्मा (17)वर्ष ने बताया कि टीका लगवाकर अपने को सुरक्षित महसूस करता हूँ सभी लोग टीका लगवाएं |
रामानंद बालिका इंटर कालेज के कक्षा 11 की छात्रा ज्योति तिवारी(16) वर्ष ने कहा कि जब मुझे पता चला कि हम लोगों के भी टीका लगेगा तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि आज हमें भी कोरोना से लड़ने के लिए सुरक्षा कवच मिल गया है |
इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के आईओ विजय शंकर तिवारी, एएनएम रूपम, प्रीति, ममता, आरती सैनी, रामानंद बालक इंटर कालेज के अध्यापक आशुतोष त्रिवेदी मौजूद रहे |