मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त जनों को बताना चाहते है , कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं सहित योग को जानने की जरूरत है । योग एक ऐसा साधन है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक और स्वास्थ्य है । योग को करने से मानसिक , शारीरिक , भौतिक एवं सामाजिक परेशानियां भी दूर होती हैं , योग से बीमारियां भी निवारण होती है , जैसे हाइपरटेंशन, शुगर , अवसाद , घबराहट , मोटापा , लीवर , एवं किडनी आदि बीमारियों से छुटकारा मिलता है । योग को सभी अवस्था के लोगों को करना चाहिए नव युवक _युवतियां सहित बुजुर्ग वर्ग के लोगों। को समस्त देश वासियों को योग को अपनी प्रति दिनचर्या में शामिल करना चाहिए । जिससें स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिक का वास होता है । योग वास्तविक में आत्मा से परमात्म का मिलन संभव करवाती है इसलिए , हम सभी योग को अपनाए और स्वास्थ्य , एवं स्वच्छता के साथ राष्ट्र को निर्माण करने में भागीदारी निवाहें ।