फर्रुखाबाद: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अमृतपुर विधानसभा के ग्राम जवाहर नगरिया एवं भोजपुर विधानसभा के ग्राम हैदरपुर एवं सिरोंज में आयोजित कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष जनप्रतिनिधिगण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन कार्यक्रम सुना

फर्रुखाबाद: सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अमृतपुर विधानसभा के ग्राम जवाहर नगरिया एवं भोजपुर विधानसभा के ग्राम हैदरपुर एवं सिरोंज में आयोजित कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष जनप्रतिनिधिगण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन कार्यक्रम सुना एवं भारत को विकसित बनाने के लिए शपथ दिलाई गई और इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संपन्न हुए।
अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जवाहर नगरिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की साढ़े 9 वर्ष की सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने के लिए सरकार की ओर से निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सके इसके लिए सरकार की तरफ से विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाएं जिनका लाभ प्रत्येक गरीब तक पहुंचे कोई भी पात्र सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए इसके लिए सरकार हर गरीब के द्वार तक पहुंच रही है। सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करने में सभी की सहभागिता आवश्यक है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा 26 जनवरी तक चलने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान गांव गरीब किसान नौजवान और महिलाओं के संपूर्ण विकास के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो रहा है। इन अभियानों में हर वर्ग की बड़ी संख्या में भागीदारी हो रही है सरकार अपनी योजनाओं को सीधे जनता के द्वार पर पहुंच रही है। प्रधानमंत्री अपने लाइव संबोधन के माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करने का आदर्श तरीका बताया है। 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह नोडल अधिकारी अमित दिवाकर मंडल महामंत्री विवेक सिंह पूर्ति निरीक्षक अधिकारी अमित चौधरी मंडल उपाध्यक्ष आलोक बाजपेई रमेश सोमवंशी विनियल राठौर आदि मौजूद रहे।
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव हैदरपुर में भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने मंडल अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन कार्यक्रम सुना।
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सिरोंज में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन कार्यक्रम सुना।
कार्यक्रम के उपरांत पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने कहा पूरा राष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ खड़ा हुआ है भारत को विकसित बनाने के लिए सरकार की ओर से निरंतर प्रयास जारी है सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जिनका लाभ वंचित पत्रों तक पहुंच कर दिया जा रहा है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल रणनीति और उनकी साफ नीयत से संभव हो रहा है पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार से सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब को नहीं मिलता था लेकिन 2014 के बाद से जनता को सीधा पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।