फर्रुखाबाद-: विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जनपद फर्रुखाबाद की चारों विधान सभाओं के ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

फर्रुखाबाद:- दिनांक 10 दिसंबर 2023 दिन रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद फर्रुखाबाद की चारों विधानसभाओं के जसमई, पल्ला बाजार, बरौन, गुताशी, पखना, बराकेशव इकलहरा में कार्यक्रम आयोजित हुए जहां पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी।
सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बढ़पुर के ग्राम गुताशी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं मुख्य अतिथि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पत्रों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र एवं नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की।
मुख्य अतिथि मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अभियान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत 2047 तक विकसित हो जाए इसके लिए गांव गरीब किसान और नौजवान का विकास होना आवश्यक है। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में गरीबों का सुध लेने वाली सरकार बनी। वर्तमान की सरकार की बहुत सारी योजनाएं महिला कल्याण के लिए चल रही है महिलाओं को सशक्तिकरण देने के लिए सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उज्ज्वला योजना मातृत्व आश्वासन सुमन योजना महिला शक्ति केंद्र योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना से महिलाओं सशक्त करने का कार्य किया। केंद्र पर राज्य की सरकार मिलकर हर गरीब तक पहुंच कर उनका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा केंद्र की मोदी सरकार बेटियों के भाग्य बदलने का कार्य कर रही है पुरुषों की तुलना में महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के हर प्रयास जारी है भाजपा जाति और धर्म के आधार पर भेद नहीं रखती और केंद्र व राज्य की सरकार भी जाति और धर्म के आधार पर योजनाओं का लाभ नहीं देती है समाज से भेदभाव मिटेगा तभी इस देश का विकास संभव है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ देश खड़ा हुआ है तीन राज्यों में विजय के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि गांव और शहर की जनता का विश्वास बीजेपी पर मजबूत हुआ है। संगठन और सरकार के समन्वय के द्वारा विकास संकल्प यात्रा को चलाया जा रहा है। कोई भी अधिकारी इस अभियान में लापरवाही भर देगा तो वह बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करें। पार्टी व सरकार को अवगत कारए।
गर्भवती महिला सुधा पत्नी धीरज की गोद भराई एवं नवजात बच्ची अंतिमाD/O आदेश का अन्नप्राशन किया गया।
इस अवसर पर संचालन एडीओ पंचायत सत्यनारायण सिंह ने किया इस अवसर पर योगेंद्र पाठक (डीसी एनआरएलएम), रंणजीत कुमार (डीसी मनरेगा), राजेंद्र प्रसाद (एलडीएम), बलराम सिंह BDO, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रचना अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।