फर्रुखाबाद-: विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत जनपद के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

दिनांक 7 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत जनपद के चारों विधानसभाओं के विभिन्न क्षेत्रों में मोदी की गारंटी गाड़ी पहुंची जहां पर पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने आमजन लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
अमृतपुर विधानसभा के नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सनतुइयाॅ में जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने केंद्र में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण के लिए कार्य किया उनके नेतृत्व वाली सरकार के प्रयासों से भारत दिनों दिन तरक्की कर रहा है उनकी सरकार की योजनाएं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है मोदी की गारंटी पर जनता विश्वास करती है विपक्ष के झूठे वादों को नकार रही हैं।
इस दौरान किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
सदर विधानसभा क्षेत्र के भरपूर क्षेत्र के ग्राम भगुआ नगला और चांदपुर में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन किया उन्होंने कहा विकसित भारत का संकल्प तभी पूर्ण होगा जब गांव गरीब और किस का विकास होगा इसलिए यह अभियान भारत को विकसित करने के लिए चलाए जा रहा है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रामदास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम कांधेमई और बालीपुर भगवंत में पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस दौरान जिला महामंत्री सुनील रावत आदेश राठौर आदि लोगों उपस्थित रहे।
अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर गहलवार और परतापुर कलान में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुशील शाक्य ने कहा भारत को विकसित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है और इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक आम जनमानस की आहुति आवश्यक है पिछली सरकारों ने कभी गरीब कल्याण की नहीं सोची लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति और धर्म का भेद न रखकर जो गरीब है जो सरकारी योजना का पात्र है उसको सुविधा पहुंचाने का कार्य किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान से गरीबों में उत्साह का माहौल है बड़ी संख्या में ग्रामवासी इन कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित मनोज मिश्रा आलोक बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे