फर्रुखाबाद: रमन्ना गुलजारबाग में आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान में वृक्षारोपण कर उपस्थित जन समूह को वृक्षारोपण के लिये किया प्रोत्साहित

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 05 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह द्वारा सामाजिक वानिकी वन विभाग द्वारा रमन्ना गुलजारबाग में आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत 01 से 07 जुलाई तक चलने बाले जन जागरूकता अभियान में वृक्षारोपण किया गया व आये हुये स्कूली बच्चों व उपस्थित जन समूह को वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित किया गया

  जिलाधिकारी द्वारा बच्चो व आये हुये जनसमूह को संबोधित करते हुऐ कहा गया कि अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करे, जो भी पौधे लगाये वह सुव्यवस्थित तरीके से लगाये,जिसके पास जितनी जगह है उतने पौधे लगाये, बड़ी हाइट के पौधे लगाये, लगाये गये पौधों की जिम्मेदारी  खुद उठाये, ध्यान रखे कि लगाये गये पौधे मरे नही पौधों की नियमित रूप से देखभाल हो,पौधे लगाकर पर्यावरण बचाये, किस क्षेत्र में कौन पौधा  लगाना उपयुक्त है इसकी जानकारी आम लोगो को वन विभाग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग सभी को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा,पेड़ लगाना एक सामाजिक जिम्मेदारी है इसका सभी लोग निर्वहन करे।

  इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा  वृक्षारोपण किया गया व आये हुये स्कूली बच्चों व उपस्थित जनसमूह को पौधों का वितरण किया गया, उक्त कार्यक्रम में डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, संवंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।