फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 28 फरवरी 2024 को सर्प दंश कार्यक्रम के तहत आज राजेपुर ब्लॉक के ग्राम जामपुर में ग्रामीणो (सपेरों) से संपर्क कर एएसवी लगाने के लिए जागरूक एवं शिक्षित किया गया।
गंगाराम ने बताया की यहां बरसात के दिनों में कोईलिया गढारी नाम के सांप जिसे करैत कहते हैं जो काफी अधिक जहरीला होता है बरसात के मौसम में आसपास के 100 से अधिक मरीज आ जाते हैं प्रतिदिन दो चार लोग आते हैं जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में होती है वही अवधेश ने बताया की अधिकांश मरीज तीसराम की गडरिया ,आशा की गडरिया , जोगराजपुर, उदयपुर, सबलपुर के सबसे अधिक हैं इन लोगों को एएसवी इंजेक्शन लगवाने के लिए शिक्षित एवं प्रेरित किया गया की सरकारी अस्पताल में जाकर इनके इंजेक्शन लगाने के लिए जरूर बताएं जिससे कि सर्प दशं के मरीज को अधिक से अधिक बचाया जा सके। इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी, डॉ आर सी माथुर, डॉ रणधीर सिंह एपीडिमोलोजिस्ट, मलेरिया इंस्पेक्टर अशोक यादव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर योगेश यादव तथा आशा लीलावती एवं गंगाराम, विजय ,मुकेश बाबू ,अवधेश सिंह, धीरेंद्र, चंद किशोर, अनुज कुमार ,आशीष आदि उपस्थित रहे।