फर्रुखाबाद:राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन (एनटीईपी) के अंतर्गत जेल में निरुद्ध सभी बंदियों का परीक्षण के लिए चलाया गया अभियान

फर्रुखाबाद ,राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन (एनटीईपी) के अंतर्गत जेल में निरुद्ध सभी बंदियों का परीक्षण कराया जा रहा है । उक्त परीक्षण के अंतर्गत जिला क्षय रोग अधिकारी के आदेश दिनांक 10.11.22 द्वारा डा. सुमित सिंह शाक्य चिकित्साधिकारी, प्रदीप सिंह, एसटीएस, टी.यू. डी.टी.सी., नितेश कटियार, एस.टी.एल.एस., टी. यू . डी.टी.सी., और मंगली प्रसाद तिवारी, एल.टी., पीएचसी, जरारी। की ड्यूटी कारागार पर बंदियों के क्षय रोग परीक्षण हेतु लगाई गई है। कारागार में दिनांक 14.11.22 से लगातार टीम द्वारा बंदियों का परीक्षण किया जा रहा है । अभी तक 531 बंदियों का परीक्षण किया जा चुका है । जिसमे से 24 बंदियों का बलगम परीक्षण के लिए बलगम नमूना एकत्रित किया गया है । जिसकी विस्तृत रिपोर्ट जांच के बाद प्राप्त होगी। शेष 624 बंदियों का परीक्षण दिनांक 16 व 17 नवंबर को लिया जायेगा । इस तरह कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों का क्षय रोग परीक्षण पूर्ण हो जायेगा । उक्त अभियान में जेल चिकित्सक डा विजय अनुरागी, फार्मासिस्ट यादवेंद्र मोहन एवम राजीव यादव अपना पूर्ण योगदान प्रदान कर रहे है। उक्त अभियान का प्रारंभ करते हुए जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी का समय रहते पता चल जाने पर उसका इलाज आसानी से हो जाता है , क्षय रोग अब लाइलाज बीमारी नहीं रह गई है इसका आसान इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में सरकारी योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध है। जरूरत है समय से परीक्षण करवा कर रोग का समुचित इलाज कराया जाए। श्री अखिलेश कुमार जेलर , सर्किल ऑफिसर श्री अखिलेश मिश्रा ने सभी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है ।