फर्रुखाबाद ,3 नबम्बर 22 को आज ज्ञापन दिया शाखा फतेहगढ़ सचिव प्रमोद शाक्य के नेतृव में शाखा फतेहगढ़ और शाखा फर्रुखाबाद के अभिकर्ताओं ने ३० सितंबर २०२२ को अभिकर्ताओं ने शाखा स्तर पर विश्राम दिवस के रूप में आंदोलन किया।जिस कारण निगम के पद पर कार्यरत श्रीमानजी चेयर पर्सन ने आंदोलन को प्रतिबंध करने हेतू ०३/१०/२२ को एक पत्र जारी किया।आंदोलन पर कडा प्रतिबंध लगा दिया।सविधान के आधार पर किसी व्यक्ति को आजादी पर प्रतिबंध लगाना एक अपराध की श्रेणी में आता है।चेयर पर्सन इस पत्र का खंडन करते हुए अभिकर्ताओं पर लगाए गलत आरोप हटाए।
Irdai चेयरमैन श्री देवाशीष पांडा ने बीमा अधिनियम १९३८ धारा का उलंघन किया है इस पर कार्यवाही की मांग और बीमा सुगम परफॉर्म के गलत नियम है और ई इंसोरेंस,बीमा पोर्ट बिलटी,एजेंट पोर्ट बिलिटी एक गलत नियम है इससे देश में बिकास रुकेगा, जाल साझि बड़ेंगी लोग अभी इस सेवा के लिए साक्षर नही है और भुखमरी,बेरोजगारी,अशिक्षा, अपराध को बड़वा देगी।irdai चेयरमैन के नियमो का विश्लेषण कर उचित कार्यवाही कर इस महत्पूर्ण पद से निलंबित करने की मांग है।