फर्रुखाबाद :- रक्षाबंधन के त्यौहार पर अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार के निर्देश पर गठित आबकारी निरीक्षको की टीम ने थाना पुलिस के साथ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान अवैध शराब के चार कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जनपद मे जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कार्य भार संभालने के बाद अवैध शराब के ठिकानो को चिन्हित कर अवैध शराब कारोबारियो को जेल की सलाखो के अंदर पहुचाने का अभियान चला दिया है। जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने आबकारी निरीक्षको की टीमे गठित कर लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिये है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे, ने चौकी इन्चार्ज शिवकुमार कोतवाली कायमगंज,मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम ममापुर मे दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 100 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया, लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो मुकदमे पंजीकृत किये गए। आनंद कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 तथा सचिन त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम लकूला में दबिश दी गई 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा दो मुकदमे पंजीकृत किए गए। जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियो के ठिकाने चिन्हित कर अभियान चलाकर माफियाओ के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे है। उन्होने बताया कि अवैध शराब माफिया जनपद छोड दे। या फिर जेल जाने की तैयारी कर ले। अवैध शराब माफियाओ को कतई बख्शा नही जायेगा।