09 जुलाई 2024, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में शहर में लगने बाले जाम व पार्किंग के संवंध में व्यापार मंडल व जिला उधोग वन्धु के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया।
बैठक में शहर में अतिक्रमण हटाने के लिये 22 सड़को की सूची अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा प्रस्तुत की गई, उपस्थित लोगों द्वारा शहर की छूटी हुई प्रमुख सड़को को भी शामिल करने की माँग की गई, जिलाधिकारी द्वारा छूटी हुई सड़को को सूची में शामिल करने के निर्देश दिये गये, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विधुत (शहरी) को निर्देशित किया कि रेलवे रोड पर विधुत केबिल को अंडरग्राउंड करने में कितना खर्च आयेगा सर्वे कर आकलन प्रस्तुत करें, विधुत विभाग ने रेलवे रोड पर पोल शिफ्टिंग का स्टीमेट बहुत अधिक मूल्य का बनाया है इसका अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीडी,अधिशासी अभियंता विधुत (शहरी) व विधुत के एक अन्य अधिशासी अभियंता की कमेटी बना कर संयुक्त परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
शहर में चल रहे ई रिक्शा के रूट निर्धारण के लिये नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सीओ ट्रैफिक, सीओ सिटी,एआरटीओ व व्यापार मंडल के चार सदस्यों के साथ कमेटी बनाकर रुट प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, लाल चौक में पार्किंग बनाने के लिये चिन्हित जगह का इसी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जाये व रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये, सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बात कर स्कूलों की छुट्टी के समय में अंतर कराया जाये,
ईओ को निर्देशित किया गया कि सभी फड़ लगाने बाले व्यापारियों को निर्धारित बेडिंग जोन में ही बैठाया जाये व बेडिंग जोन में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये, किसी भी चौराहे पर कोई भी ठेला, ठेली नही लगेगी, साप्ताहिक बंदी दिवस का सख्ती से पालन कराया जाये, माइक से उदघोषणा करा कर सभी दुकानदारों को सूचित किया जाये कि कोई भी रोड पर समान न रखे, न मानने बालो का सामान सीज किया जाये इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, सीओ ट्रैफिक व व्यापार मंडल के सदस्य एवं संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।