फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग एवं डेंगू से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग एवं डेंगू से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को फुल कपड़े पहनने की सलाह दी। विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर फर्स्ट एड बॉक्स अपडेट रखें जिसमे बुखार उल्टी की दवा एवं ओआरएस घोल रखना सुनिश्चित किया जाए । ग्रामों में सभी निगरानी समितियों को अलर्ट किया जाए। निगरानी समिति जनसामान्य को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य करें। घर एवं घर के आस-पास कहीं भी गंदा ठहरा हुआ पानी एकत्रित ना होने दें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभियान के रूप में साफ-सफाई एंटी लारवा का छिड़काव एवं फागिंग कराने के निर्देश दिए। क्षेत्र में बुखार की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी सरकारी चिकित्सालय में 5 बेड मय मच्छरदानी के आरक्षित कर दिए गए हैं और 5 बेड रिजर्व करा दिए गए है। विभाग द्वारा कैंप लगाकर अवर्नेस कार्यक्रम कराए जा रहे हैं । नगरपालिका फर्रुखाबाद में बुखार होने पर छिड़काव कराने हेतु टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल करें। नगरपालिका फर्रुखाबाद द्वारा संपर्क करने के 1 घंटे में एंटी लारवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाएगा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।