आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर सर्व समाज सद्भभावना 77 मीटर तिरंगा रेली का आयोजन निषाद पार्टी के द्वारा बृहम्मदत्त दिवेदी स्टेडियम से कचहरी तिराहा फतेहगढ कोतवाली मार्ग से होते हुये फतेहगढ चौराहा से जेएनवी रोड भीमराव अबेंडकर मूर्ति तक किया गया मानव श्रृंखला बनाकर हाथो मे 77 मीटर का तिरंगा लेकर युवा और बुजुर्गों बच्चो सहित कई महिलाए देश भक्ति के रंग में रंगे थे देश भक्ति नारो के साथ सभी देश भक्तो का जोश देखते ही बना रहा था सभी देश के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे देश की आजादी की 77 वीं वर्ष गान्ठ के उपलक्ष्य में सभी अपना योगदान दे रहे थे यात्रा का जगह यात्रा समापन पर अयोजक अनिल कश्यप ने अपने सम्बोधन में बताया कि हिंदुस्तान में जन्म लेने वाले प्रयेत्क व्यक्ति के अंदर देश भक्ति का जज्बा होना चाहिए और आवश्यकता पढने पर देश के लिए सर्वस्व दे देना चाहिए हमे देशप्रेम की भावना के साथ ही सदैव देश हित की बात करनी चाहिए जो लोग देश में रहकर देश की बुराई कर रहे हैं उन्हें ये भी सोचना चाहिए कि उनके भी पूर्व जो ने देश को आजादी दिलाने में अपनी जान गवाई हैं। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष बृजेश बाथम, ज्ञानेंद्र कश्यप, सचेन्द्र कश्यप ,संदीप कश्यप, जिला उपाध्यक्ष मदन ,जिला मीडिया प्रभारी ब्रजेश बाथम, मुकेश बाथम, उपाध्यक्ष मुनेश कश्यप ,कुलदीप बाथम, जितेन्द्र कनौजिया, सुशील मिश्रा ,अजीत बाथम, सुरेंद्र कश्यप, पुजारी राजकपूर बाथम, विमल बाथम, रामसिंह कश्यप ,नारद कश्यप, संजीब बाथम, मूलचंद्र बाथम, सरदार जगदीप सिंह, रवींद्र कश्यप, गीता बाथम, दुर्गेश कश्यप ,पूनम कश्यप, राम किशन बाथम ,राकेश कश्यप, इंद्रा कश्यप ,अंकुश कश्यप, ऋषि श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।