फर्रुखाबाद:वानिकी वन प्रभाग के तत्वाधान में मण्डल आयुक्त ने तहसील सदर परिसर में मौलश्री का पौधा रोपित किया।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘मन की बात’ में ‘एक पेड माँ के नाम’ के आवाहन के क्रम में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग फर्रुखाबाद के तत्वाधान में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम-2024 के अर्न्तगत आज 06 जुलाई 2024 को तहसील सदर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आयुक्त कानपुर मण्डल अमित कुमार गुप्ता द्वारा तहसील सदर परिसर में मौलश्री का पौधा रोपित किया। इस कार्यकम के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, प्रभागीय निदेशक हेमन्त सेठ एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। उपस्थित सभी लोगों को वृक्ष लगाने एवं अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये जागरूक करते हुये प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाने एवं उसका संरक्षण करने हेतु अनुरोध किया गया। मण्डल आयुक्त कानपुर द्वारा वन विभाग के सौजन्य से आयोजित “पौध भण्डार” का उदघाटन भी किया गया। इस दौरान मंडलआयुक्त जिलाधिकारी एवं प्रभागीय निदेशक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये किसानों व अन्य जन सामान्य को अनार, आम, नीबू, तुलसी, अमरूद आदि के पौधे वितरित करते हुये “पौध भण्डारा” का आयोजन करते हुये कहा गया कि वर्तमान समय में हम सभी भयंकर गर्मी जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं, इसका कारण कहीं न कहीं वृक्षों की कमी एवं पर्यावरण प्रदूषण है जिसकी रोकथाम हेतु हमे अपने आस-पास के वातावरण में प्रशासनिक सहायता के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी पौधे रोपित करने चाहिये। प्रभागीय निदेशक डा० हेमन्त कुमार सेठ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये चर्चा की गयी, उन्होनें अवगत कराया कि सरकार की अपेक्षा के अनुरूप जनपद में आगामी 20 जुलाई, 2024 को वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्र्तगत जनपद स्तर पर विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक एवं कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण करते हुये जनपद को आवंटित पौधारोपण लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जो भी पौधे लगाये जायेगें उनकी देखरेख हेतु समय-समय पर निरीक्षण किया जायेगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर गजराज सिंह यादव, उप प्रभागीय वनाधिकारी ओम प्रकाश, क्षेत्रीय वन अधिकारी फर्रुखाबाद रत्नेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा जन-सामान्य उपस्थित रहे।