फर्रुखाबाद:पीएम श्री योजनान्तर्गत के अन्तर्गत जिले के चयनित विद्यालयों का वार्षिकोत्सव, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 दिसंबर 2024 को समय 11:30 बजे पी०एम० श्री योजनान्तर्गत के अन्तर्गत जनपद के चयनित विद्यालयों हेतु वार्षिकोत्सव, जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन क्रीड़ा स्थल, फतेहगढ़ में कराया गया। जनपद स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम में पी०एम० श्री विद्यालयों में चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विकास खण्ड मोहम्मदाबाद एवं बढ़पुर के अध्यापकों द्वारा सुन्दर रंगोली बनायी गयी। जिलाधिकारी महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के आगमन पर उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय नरेन्द्र सरीन विद्यालय के बच्चों द्वारा बैण्ड बाजे के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी महोदय के कर कमलों से सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी महोदय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगितओं का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्पूर्ण आयोजन की सराहना करते हुये उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक विकास हेतु प्रेरित किया तथा विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की। जिलाधिकारी महोदय द्वारा 100 मी० बालिका दौड़ में प्रतिभागी छात्रा कु० संगीता की प्रशंसा करते हुये पुरस्कार स्वरूप, बुके एवं नकद धनराशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम में विविध खेल प्रतियोगिताओं 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0 दौड़ (बालक-बालिका), कबड्डी, खो-खो, बालीवॉल के साथ एकल एवं सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर, श्री आई०पी० सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद, जिला समन्वयक (सामु०सह०) श्री नागेन्द्र सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक (प्रशि०), जिला एवं विकास खण्ड के पी०टी०आई० एवं विविध विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आकाश मिश्रा द्वारा किया गया।

Leave a Comment