फर्रुखाबाद:मिशन शक्ति के तहत थानों की टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया गया।                                                                      

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज) 15 जनबरी 2025 पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति अभियान के फेज-5.0” के तहत जनपद के थानों पर तैनात एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/मंदिरों / बीट क्षेत्र/मोहल्लों/ स्कूल/ कालेज आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदों को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें। सहायतार्थ महिला हेल्प लाइन सदेव तत्पर है इस विश्वास के साथ महिलाओं को जागरूक किया गया।

रिपोर्ट-धर्मवीर सिंह (पत्रकार) उत्तर प्रदेश प्रभारी दस्तक मीडिया ग्रुप

Leave a Comment