फर्रुखाबाद:”मिश वात्सल्यं” के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)”मिशन वात्सल्य” के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक व बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स की बैठक

न जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर अप्रैल माह में ही सम्पन्न करायी जाय। जिला प्रोबेशन अधिकारी भी ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों का 01 वर्ष का रोस्टर जारी कर नियमित बैठक करायें।

जिलाधिकारी द्वारा सीओ सिटी को निर्देशित किया गया कि श्रम विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ टीम बनाकर बाल भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में अभियान चलायें। उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पान्सरशिप योजनान्तर्गत सभी लम्बित आवेदन पत्रों को उप जिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सत्यापन कर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पान्सरशिप योजना के अन्तर्गत सभी स्कूल/विद्यालयों द्वारा अनिवार्य रूप से उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाया जाये। जनपद के होटल / ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाना। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सीयूजी नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एआरटीओ सुभाष राजपूत, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment