फर्रुखाबाद-सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत बच्चों को जानलेवा बीमारियों, गर्भवती को टिटनेस और डिफ्थीरिया से बचाते हैं टीके प्रतिरोधक परिवारों को मनाने में जुटे हैं स्वास्थ्य कर्मी


फर्रुखाबाद : जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 7 मार्च से शुरू हुआ जो 15 मार्च तक चलेगा | इस दौरान नियमित टीकाकरण या अन्य किसी कारण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण किया जा रहा है | साथ ही जो लोग टीकाकरण कराने में आनाकानी कर रहे उनको स्वास्थ्य कर्मियों और यूनिसेफ के डीएमसी और बीएमसी द्वारा जागरूक कर टीकाकरण कराया जा रहा है |
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने बताया कि बच्चों को 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने और गर्भवती महिला को टिटनेस और डिफथीरिया से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है |
साथ ही कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी लोगों को टीकाकरण का महत्व समझाने के साथ ही जो लोग अज्ञानता वश टीका नहीं लगवाते हैं उनको समझाकर टीका लगवा रहे हैं |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक 19,018 बच्चों के सापेक्ष 11,086 बच्चों और 6,276 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 3,578 गर्भवती को प्रतिरक्षित किया जा चुका शेष बचे हुए लोगों को जल्द ही प्रतिरक्षित कर दिया जायेगा |
डॉ वर्मा ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का अगला अभियान चार अप्रैल और 2 मई को होगा जिसके लिए विभाग अभी से तैयारी में जुटा हुआ है |
इस सम्बन्ध में यूनिसेफ के डीएमसी राजीव चौहान ने बताया कि जिले में अभियान के दौरान अभी तक 619 परिवार ऐसे मिले हैं जो लोग टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं जिनमें से 337 लोगों को जिले में गठित ब्लॉक रिस्पांस टीम, सुपरबाईजर ,बीएमसी, बीपीएम , बीसीपीएम द्वारा समझाकर टीकाकरण करा दिया गया है | शेष लोगों को भी जल्द ही टीका लगवा दिया जायेगा |