फर्रुखाबाद:-जिला कारागार फतेहगढ़ में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बंदियों ने उत्साह के साथ मनाया “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम।

फर्रुखाबाद:-आज दिनांक 13 अगस्त 23 को एस एन साबत , पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार निर्देशन, चित्रलेखा सिंह, अपर महानिरीक्षक कारागार (प्रशासन) एवम शिवहरि मीणा , प्रभारी डीआईजी जेल के कुशल पर्यवेक्षण में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में ” मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम कारागार में बंदियों के बीच आयोजित किया गया । जिसमे सभी सिद्धदोष बंदियों एवम अधिकारियों कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया । सर्किल में बंदियों में कलश मिट्टी डालकर एवम हाथ में तिरंगा लेकर मेरी माटी मेरा देश , वंदे मातरम एवम भारत माता की जय के उद्धघोष के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सुमन राठौर ने भाग लेकर बंदियों का उत्साहवर्धन किया । कलश यात्रा में भीमसैन मुकुंद , जेल अधीक्षक, ने भाग लेकर बंदियों जोश व उत्साह का संचार किया । कलश यात्रा में जेलर अखिलेश कुमार, चक्राधिकारी मुकेश गौड़, उपकारापाल कृष्णा देवी और सरोज देवी ने भी भाग लिया । कारागार के बाहर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है । जिसमे किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सुमन राठौर द्वारा प्रथम सेल्फी लेकर शुभारंभ किया गया। यादवेंद्र मोहन फार्मासिस्ट, राजेंद्र बाबू, उदय प्रताप, दीपांशु तिवारी ,संजय सिंह, सोनू सिंह ने भाग लिया । कलश यात्रा का संचालन राम कुमार प्रशिक्षक द्वारा किया गया ।