फर्रुखाबाद:- उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के माटी शिल्प कला के उद्यमियो शिल्पियों के प्रशिक्षण आवेदन बीस जुलाई तक ।

फर्रुखाबाद :- सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के माटीकला / माटी शिल्प कला के उद्यमियो / शिल्पियों के सम्बंधित विकास हेतु निम्नलिखत योजनाये संचालित की जा रही है।

1. माटीकला टूलकिट वितरण योजना-*

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30 लाभार्थियों को जनपद फर्रुखाबाद में माटीकला / माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक का वितरण किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत कमशः माटीकला से सम्बन्धित परमपरागत कारीगर, परमपरागत कारीगरों के परिवार के शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थी माटीकला की किसी विधा के प्रशिक्षित / प्रमाण पत्र प्राप्त स्वतः रोजगार रूचि रखने वाली परमपरागत कारीगर परिवार की महिला को वरीयता प्रदान की जायेगी .

2. माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण के कार्यक्रम के अन्तर्गत दैनिक उपयोग की वस्तुये सजावटी वस्तुये वनाना, खिलौने एवं मूर्ति बनाना मिट्टी के उत्पादों पर कटिंग, चित्रकारी नक्कासी आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण अविधि में रहने खाने तथा मानदेय की व्यवस्था नियमानुसार मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, पिपरौला शाहजंहापुर द्वारा की जायेगी।

योजनाओं हेतु इच्छुक अभ्यार्थी अपना अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, ठन्डी सडक फर्रुखाबाद कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.07.2023 है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है ।