फर्रुखाबाद एसएन साध ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय दिव्यांग शिविर में पहले दिन 182 लोगों को 285 उपकरण बांटे गए शुक्रवार को भी दिव्यांगों की जांच कर उपकरण बांटे जाएंगे एन ए के पी डिग्री कॉलेज के सामने एसएन साध ट्रस्ट सेवा केंद्र पर गुरुवार को सुबह 10 बजे मेघा शिविर का शुभारंभ मुख्य ट्रस्टी राकेश साध , मधु साध, चमकेश साध और रंजना साध ने शिविर का शुभारंभ किया साथ में एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह ने उपकरणों को देखकर कार्य की सराहना की मुख्य ट्रस्टी राकेश ने बताया कि दिव्यांग केवल आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आए उनको पंजीकरण कराने के बाद निशुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे बताया कि इस शिविर मेंकान की समस्या के अधिक लोग आ रहे हैं परीक्षण के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम जांच केंद्र पर जांच कर मशीन दे रहे हैं शिविर में 04 व्हील चेयर 30 छड़ी 32 ट्राई साइकिल 38 कैलिपर 28 कृत्रिम पैर 32 वैशाखी 11 वॉकर 62 जूते 52 कान की मशीन उपलब्ध कराई गई है इस महान कार्य में उदय पाल, अमर साध, रोहित गर्ग, सुरजीत बर्मा, शशि मल्होत्रा, विजय, नितिन, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश और रायपुर की टीम का सहयोग सराहनीय रहा