फर्रुखाबाद:-पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जहानगंज पुलिस टीम द्वारा वांछित 02 अभियुक्तगण शेर सिंह पुत्र कामता प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष तथा ऊषा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र करीब 43 वर्ष निवासीगण ग्राम जैतपुर थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को बघार नाला से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने दौराने पूछताछ बताया कि उसके पिता ने सारी जमीन मेरी पत्नी को इसलिये दान कर दी कि मेरे छोटे भाई के कोई संतान नही है, जमीन के लिये मेरा भाई काफी दिनो से भाग दौड कर रहा था। दिनांक 14 अगस्त 2023 को मेरा भाई प्रदीप कुमार गांव के काफी लोगो को ट्रैक्टर ट्राली में लेकर जिलाधिकारी महोदय के यहा गया था। वापसी में गांव में चर्चा हुयी कि शेर सिंह के पिता कामता प्रसाद को जिलाधिकारी महोदय इस मामले की सही जांच के लिये बुलाया है। वहा पर कामता प्रसाद सबकुछ बता देगें और मुझ पर मुकदमा लिखने के आदेश हो जायेगा। मेरे पिता काफी समय से परेशान थे। मै उनका इलाज भी करा रहा था। पूरी रात हो गयी थी मै और मेरी पत्नी बार-बार उन्हें पानी पिला रहे थे मै बहुत डरा हुआ था। पता नही अब यह जिलाधिकारी महोदय के सामने जायेगे तो क्या होगा। चूंकि उन्हें इस बात का कोई ज्ञान नही था कि मै क्या कह रहा हूँ। उम्र ज्यादा होने के कारण वो कुछ भी अनाप शनाप कहते थे। इसलिये इस सम्बन्ध में मेरे तथा मेरी पत्नी के बीच बातचीत हो रही थी मेरी पत्नी नें सलाह दी कि कोई नही देख रहा मुह दबा दो हमेशा के लिये झगडा ही खत्म हो जायेगा। फिर मेरी पत्नी नें मेरे पिता के हाथ पकडे तथा मैने नाक और मुंह दबा दिया। कुछ ही क्षण में उनकी मृत्यु हो गयी और वह बिल्कुल शांत हो गये। फिर मैने मोहल्ले पडोस के लोगो को बता दिया कि मेरे पिता जी की मृत्यु हो गयी। यह घटना समय करीब सुबह 03-04 बजे के मध्य की है। सुबह तक कुछ नही हुआ। फिर मेरे भाई व उसकी पत्नी ने हंगामा कर दिया और 112 नम्बर पर काल कर दी पुलिस आ गयी।