फर्रुखाबाद : टीबी रोगियों को गोद लेगा क्षय रोग विभाग

फर्रुखाबाद : वर्ष 2025 तक टीबी को जड़ मिटाने के लिए सरकार जोर दे रही है। इसी के तहत लोगों की जांच की जा रही है। ताकि टीबी की पुष्टि होने पर संबंधित का इलाज किया जा सके। अब शासन ने टीबी रोगियों को गोद लेने के आदेश दिए हैं। 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन टीबी रोगियों को गोद लिया जाएगा। इनमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक रखे जाने को कहा गया है। टीबी रोगियों को गोद लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

शासन ने विश्व क्षय रोग दिवस पर एक हजार टीबी रोगियों को गोद लेने के आदेश दिए हैं। गोद लेने के बाद रोगियों को आहार दिया जाएगा। रोगियों को गोद लेने के लिए सामाजिक संगठनों से भी संपर्क करने को कहा गया है। ताकि टीबी रोगियों पर नजर रखकर उनका इलाज किया जा सके। इसके अलावा जहां पर अधिक टीबी मरीज निकल रहे हैं, वहां पर सैंपलिग की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। ताकि पहचान कर टीबी रोगियों का इलाज शुरू हो सके और अन्य लोगों को टीबी संक्रमण से बचाया जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुनील मल्होत्रा ने बताया कि टीबी रोगियों को गोद लेने के आदेश मिले हैं। इस संबंध में सामाजिक संगठनों से मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि रोगियों को आहार भी वितरित किया जाएगा। विश्व क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

सवांददाता: धर्मबीर शाक्य