फर्रुखाबाद:अवैध खनन से भरा ट्रक सीज, 13 दो पहिया वाहनों के बिना हेल्मेट में चालान।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 11 मार्च 2025 को जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुये नवाबगंज थाना क्षेत्र में बिना नम्बर प्लेट के खनन सामग्री से भरे एक ट्रक को चेक किया गया तो उसके पास खनन विभाग का परिवहन प्रपत्र एमएम-11 नहीं पाया गया। ट्रक की धर्म कांटे पर तौल कराने पर वाहन ओवरलोड पाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा ट्रक को थाना नवाबगंज में सीज करते हुये रू0 69500/- का जुर्माना लगाया गया। खनन विभाग एवं राज्य कर विभाग द्वारा भी प्रथक से जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जायेगी।

                एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा 13 दो पहिया वाहनों के बिना हेल्मेट का प्रयोग किये वाहन चलाने के अभियोग में चालान किये गये तथा उन पर रू0 34 हजार जुर्माना आरोपित किया गया।

Leave a Comment