फर्रुखाबाद: चंद्र कदम की दूरी पर स्कूलों के पास बिजली विभाग द्वारा जबरन लगाया जा रहा है ट्रांसफार्मर

(द दस्तक 24 न्यूज) 25 नवम्बर 2024 लोहाई रोड भारतीय पाठशाला के बाहर एक ढाई सौ वाट का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिसके लगने से कभी भी कोई हानि हो सकती है लोहाई रोड पर भारतीय पाठशाला. एनकेपी इंटर कॉलेज. डिग्री कॉलेज और कनोडिया स्कूल है जिसकी छुट्टी के उपरांत सड़क पर स्कूली बच्चों की हजारों की संख्या में भीड़ होती है लोग आपत्ति दर्ज करने के बाद भी बिजली विभाग भारतीय पाठशाला के सामने एक ट्रांसफार्मर रख रहा है जिस किसी भी दिन किसी भी बच्चे को कोई भी हानि हो सकती है जबकि लोहड़ी रोड पर पूर्व से ही एक ट्रांसफार्मर रखा है सही भारती पाठशाला के प्रधानचार्य नेवी एक लेटर बिजली विभाग के अध्यक्ष अधिकारी को भेजा है जिसमें कहा है कि हमारे स्कूल में 1500 बच्चे पढ़ते हैं सामने ट्रांसफर होने से किसी भी दिन बच्चों को कोई भी हानि हो सकती है सभी स्कूलों व क्षेत्र के लोगों को अनहोनी होने की चिंता सता रही है आज व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच ट्रांसफार्मर को लगाया जा रहे हैं बाउंड्री वॉल को रुकवाया वह बिजली विभाग के एक्सचेंज एसडीओ बाजी वक्त वाली प्रभारी निरीक्षक से फोन पर बात करो स्थिति से अवगत कराया अंकुश श्रीवास्तव का कहना है कि छुट्टी के टाइम में दो ढाई हजार बच्चों की भी एक साथ में निकलती है ऐसे में यहां पर ट्रांसफार्मर लगने से कभी भी किसी भी बच्चे को अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए पहले से लगे कुछ ही दूरी पर ट्रांसफार्मर के पास में भी इसी ट्रांसफार्मर को रख दिया जाए जबरन ट्रांसफार्मर को लगाने का काम करेगा तो व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करेगा।

Leave a Comment