फर्रुखाबाद: प्रशिक्षु आईएएस महेंद्र सिंह को एसडीएम सदर का मिला चार्ज।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 जनवरी 2025 जनपद में प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी है देररात डीएम डॉ बीके सिंह के तबादले के बाद एसडीएम सदर की जगह भी नई तैनाती की गयी। अभी कई और अधिकारी तबादले की लाइन में हैं। दरअसल जनपद में तैनात प्रशिक्षु आईएएस महेंद्र सिंह को एसडीएम सदर बनाया गया है। पूर्व में इस पद पर एसडीएम रजनीकान्त की तैनाती थी। शुक्रवार को युवा अधिकारी महेंद्र सिंह नें अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। उस समय रजनीकान्त भी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Comment