फर्रुखाबाद:म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में आयोजित हुई यातायात माह की कार्यशाला

फर्रुखाबाद,म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में बुधवार को यातायात माह के उपलक्ष में सीओ सिटी प्रदीप कुमार तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक बन्ने खां तथा रजनेश यादव द्वारा यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया। यातायात निरीक्षक बन्ने खां द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों, युवाओं तथा एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र,एन सी सी कैडेट रोड पर चलते समय बाये चलें । दुपहिया वाहन बिना हेलमेट के लगाकर न चलें। वाहन केवल 18 साल उम्र पूर्ण करने के बाद ही चलाएं, वहीं प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र व एनसीसी कैडेट को अनुशासन में रहें। कभी भी 18 वर्ष पूर्ण होने से पूर्व दो पहिया तथा चौपहिया वाहन नहीं चलाएं।18 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं तभी वाहन चलाएं ,वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, कभी भी नशे की हालत में वाहनों को न चलाएं, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें । सीओ सिटी (यातायात) द्वारा सभी छात्रों को तथा एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया, रोड पर चलते समय सावधानी बरतें, उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि मैं भी एक एनसीसी कैडेट रहा हूं, एनसीसी कैडेट एक जागरूक नागरिक होता है, जो खुद जागरूक होते हुए समाज को भी जागरूक करता है। सड़क सुरक्षा संबंधी जो भी नियम बताए गए हैं वह समाज में प्रसारित करने का दायित्व निभाएं। यातायात की कार्यशाला में छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, शराब पीकर वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें,के नारे लगाए।इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता मयंक रस्तोगी, प्रदीप जायसवाल, अरविंद कुमार, शिक्षक रामपाल सिंह डॉ० दिनेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।