कायमगंज। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन मास्टर को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन की मांग है कि कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कायमगंज स्टेशन पर किया जाए
जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि कोलकाता से आगरा कैंट जाने वाली गाड़ी संख्या 13167/13168, अहमदाबाद से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 19409 और कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19615/19616 समेत अन्य ट्रेनों का ठहराव कायमगंज स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इन ट्रेनों से कायमगंज स्टेशन पर होने वाली मासिक आय लगभग 1,35,000 रुपये तक पहुंच रही है। ऐसे में इनका नियमित ठहराव न सिर्फ यात्रियों के लिए लाभकारी होगा, बल्कि रेलवे को भी आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाएगा। जिला महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, अनु कौशल, कन्हैया लाल, जेहान अहमद खान, हिमांशु शर्मा, संगम शाक्य, गौरव कुमार, चंद्र प्रकाश, अवनीश कौशल, राजीव राठौर, मनीष अरोड़ा, हर्षित गुप्ता, दीपक शर्मा, बबलू राठौर, विशाल श्रीवास्तव आदि रहे।
संवाददाता विनेश कुमार कायमगंज