फर्रुखाबाद:श्रीमद भागवत कथा बताया भगवान राम का नाम लेते रहिये

फर्रुखाबाद :कृष्णा नगर कॉलोनी कादरी गेट फर्रुखाबाद में श्रीमद्भागवत के द्वितीय दिवस पर भागवताचार्य तिल केंद्र शेखर त्रिपाठी जी ने बताया किसी भी अवस्था में रहकर भगवान राम का नाम स्मरण करते रहना चाहिए किसी भी प्रकार की बीमारी को दूर करने के लिए भगवान के 3 नामों का अक्षताय नमः अनंताय नमः गोविंदाय नमः का जाप 108 बार करना चाहिए इससे निश्चित रूप में जीवन में सफलता प्राप्त होगी गृहस्थी में 5 पाप होते हैं उनको दूर करने के लिए पांच उपाय नित्य प्रति करने चाहिए भोजन करते समय पांच ग्रास थाली में रखकर जल अर्पित करना चाहिए उसके बाद उस प्रसाद को स्वयं ग्रहण कर लेना चाहिए गाय को प्रथम रोटी खिलानी चाहिए और अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा अवश्य करनी चाहिएभगवान से कामना करनी चाहिए साईं इतना दीजिए जामे कुटुम समाय मैं भी भूखा ना रहूं साधु भी भूखा ना जाए दो बार राम राम कहने से 108 की माला पूरी हो जाती है आपने बालिका शिक्षा पर भी विशेष बल दिया मनुष्य को अपने जीवन में पांच दान अवश्य करने चाहिए नंबर 1 सत्तू दान जल दान छाता दान जूता दान पंखा दान स्कंद पुराण में लिखा है सहयोग से भंडारा भागवत करवाने वालों को बैकुंठ में निवास करने को मिलता है सांयकाल में एक लोटा जल भगवान के सामने भर कर के रख दे प्रातः काल सुबह अपने दरवाजे के बाहर इधर-उधर उस जल को बिखेर दें इससे आपके घर में संपन्नता की प्राप्ति होती है यज्ञ आचार्य हृदेश कुमार जी ने प्रातः कालीन पूजन व हवन करवाया श्रीमद्भागवत पुराण में सैकड़ों श्रोता गण उपस्थित रहे परीक्षित अवधेश अवस्थी सुमन अवस्थी राजेश मिश्रा श्याम बिहारी मिश्रा आनंद मिश्रा जितेंद्र मिश्रा आशीष शुक्ला सर्वेश दीक्षित राम रतन मिश्रा आचार्य जी पप्पू मिश्रा उमेश चंद्र मिश्रा प्रदीप मिश्रा बालकृष्ण मिश्रा बंटू द्वेदी गोपाल पांडे सुनील तिवारी राजेश मिश्रा जितेंद्र सिंह सोमवंशी अनिल द्विवेदी नितीश द्विवेदी शिवम त्रिपाठी सुआलाल मिश्रा आदि अनेकों भक्तगण उपस्थित रहे