फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)28 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर प्रबुद्ध वर्ग समागम संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों,चिकित्सकों एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को एक साथ चुनाव करने के विषय पर उसका समर्थन करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा पराधीनता का दभं झेलने के बाद देश की जनता ने एक मत होकर भारत को स्वाधीनता दिलाने का कार्य किया। ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने सबको न्याय दिलाने वाला संविधान बनाया। देश की आजादी के बाद 1951 से 1967 के मध्य देश में एक साथ चुनाव होते रहे। तत्कालीन कांग्रेस पार्टी ने अपने व्यक्तिगत हितो के लिए देश के लोकतंत्र को कमजोर करते हुए मध्यवर्ती चुनाव कराए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए देश की आर्थिक और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए एक साथ चुनाव कराने की पहल की और उसके लिए संकल्पित हुए आज पूरे देश में इस विषय को लेकर चर्चा चल रही है। देश की जीडीपी को मजबूत करने के लिए इस विषय पर ऐतिहासिक निर्णय जरूरी है अंग्रेजों भारत छोड़ो एक जन आंदोलन था उसी तरह यह भी एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा हो इसके लिए हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है। जो ऊर्जा भारत के विकास के लिए लगनी चाहिए लेकिन बार-बार चुनाव होने से देश की विकास की गति धीमी पड़ जाती है सरकार का पैसा जो जनकल्याण और लोक कल्याण के लिए लगना चाहिए वह बार-बार चुनाव होने पर खर्च हो जाता है धन की बर्बादी को रोकने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन के रास्ते पर चलना होगा केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए भाजपा राजनीतिक दल होने के नाते सत्ता की राजनीति नहीं करती है बल्कि राष्ट्र की उन्नति और राष्ट्रीयता के लिए एक जन आंदोलन की तरह कार्य करती है। 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है जिसको पूरा करने का कार्य देश की जनता करेगी।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा बार-बार चुनाव होने से देश के सरकारी खजाने पर 4 लाख करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ जाता है। चुनाव में रंजिश, मुकदमे, आचार संहिता का मुकदमा, पोलिंग डंप होना ऐसे विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है। एक साथ चुनाव होने से ऐसे विभिन्न समस्याओं पर भी अंकुश लगाया जा सकता है जब देश में एक व्यक्ति की एक वोटर आईडी है एक वोटर लिस्ट क्यों नहीं होनी चाहिए इस समस्या का हल भी वन नेशन वन इलेक्शन के द्वारा किया जा सकता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सामूहिक निर्णय के साथ देश में एक साथ चुनाव कराने की गुजारिश की है इस विषय को लेकर हर वर्ग के बीच चर्चा जारी है भाजपा के संगठन ने हर वर्ग के बीच जाने का निर्णय लिया है। देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में है। अन्य राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इनको देश के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
इस कार्यक्रम में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, कार्यक्रम सहसंयोजक जय गंगवार, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक वीरेंद्र सिंह राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य मुकेश राठौर, पूर्व जिला महामंत्री डॉ प्रभात अवस्थी, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक, जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, बबलू राजपूत, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक जितेंद्र सिंह, अभिषेक बाजपेई, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, अभिषेक त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।