फर्रुखाबाद:जिले की तीन सीएचसी बरोन, कमालगंज और राजेपुर को मिला कायाकल्प अवार्ड

फर्रूखाबाद 2 जून – 2022 सरकारी अस्पतालों के बेहतर रख-रखाव को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शुरू की गई कायाकल्प अवार्ड योजना में इस वर्ष जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोन, कमालगंज और राजेपुर पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं | वित्तीय वर्ष 2021-22 के इस अवार्ड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में (इन्टर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल) असेसमेंट किया गया | इसमें समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के विभिन्न मानकों पर अस्पतालों को स्कोर दिया गया, यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का l
डॉ सिंह ने बताया कि सोमवार 30 मई को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने प्रदेश भर के सीएमओ को आदेश जारी किया है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत चयनित अस्पतालों की सूची के साथ कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत अवार्ड प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु पुरस्कार धनराशि और उक्त धनराशि के उपयोग हेतु वित्तीय दिशा-निर्देश दिए गये हैं | भारत सरकार के मानकानुसार इस वर्ष के अवार्ड योजना में जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बरौन को 80.29 प्रतिशत, कमालगंज को 76.14 प्रतिशत तथा राजेपुर को 73.71 प्रतिशत अंक मिले हैं | तीनों सीएचसी को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार की राशि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटित की गयी है |
डॉ सिंह ने कहा कि एक साथ तीन सीएचसी को कायाकल्प अवॉर्ड मिलना जिले के लिए खुशी की बात है l इससे अन्य सीएचसी भी प्रेरणा लेते हुए कायाकल्प अवॉर्ड लेने की कोशिश करेंगीl

क्वालिटी एश्योरेंस के जिला परामर्शदाता डॉ शेखर यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कायाकल्प अवार्ड हेतु अर्ह चिकित्सा इकाईयों को नियमानुसार प्रवधानित धनराशि का 75 प्रतिशत इकाई के चिन्हित गैप क्लोजर, सुदृंढ़ीकरण, रख-रखाव, स्वच्छता व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किये जाने में उपयोग की जाएगी, जिससे कि चिकित्सालय के कायाकल्प स्कोर में वृद्धि हो सके | इसके अलावा धनराशि के 25 प्रतिशत का उपयोग अवार्ड समारोह, अधिकारियों / कर्मचारियों को कैश इंसेंटिव / गिफ्ट, अधिकारियों / कर्मचारियों को नजदीकी स्थानीय स्थल की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफाईड चिकित्सा इकाई पर एक्सपोजर भ्रमण तथा कर्मियों के नियमित प्रशिक्षण से सम्बंधित सामग्रियों के अपग्रेडेशन में उपयोग किये जाने का निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किया गया है |