फर्रुखाबाद : दारोगा की प्रताड़ना से महिला हुई परेशान और उठाया बढ़ा कदम

कमालगंज: तीन दिन पूर्व दर्ज की गई एनसीआर की जांच करने गए दारोगा ने आरोपित युवक की पत्नी के साथ गाली गलौज किया। दारोगा व सिपाही के उत्पीड़न से त्रस्त महिला ने बालों में लगाई जाने वाली डाई पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। जानकारी पर स्वजन ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

क्षेत्र के गांव राजेपुर सरायमेदा निवासी नेहा जाटव ने शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे घर पर बालों में लगाई जाने वाली डाई पी ली। जानकारी पर सास रामप्यारी ने पुत्र रामवीर को मामले को सूचना दी। रामवीर घर आया और अचेत पड़ी पत्नी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। रामप्यारी ने बताया कि तीन दिन पूर्व परिवार में ही विवाद हो गया था। जिसमें रामवीर के खिलाफ एनसीआर दर्ज थी। थाने में तैनात दारोगा व सिपाही तीन दिन से लगातार उसके घर पर आकर अभद्रता कर रहे थे। शनिवार को सुबह दारोगा सिपाही के साथ बाइक से आया और पुत्र वधू नेहा से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर उसने यह कदम उठाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कर रहे चीफ फार्मासिस्ट प्रेमचंद राजपूत ने बताया कि महिला ने अधिक मात्रा में डाई पी ली है। फिलहाल इलाज चल रहा है खतरे की कोई बात नहीं है। थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह ने बताया कि महिला के पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज है।

Report : Dharmveer Singh