फर्रुखाबाद:-ढिलावल ग्रामवासियो ने वर्तमान दवंग ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को दिए प्रार्थनापत्र देकर कहा कि ग्राम पंचायत ढिलावल विकास खंड बढ़पुर जनपद फर्रुखाबाद में पूर्व प्रधान द्वारा लगभग 14 वर्ष पूर्व पंचायत घर का निर्माण कराया गया था जो की सही अवस्था में था परंतु वर्तमान प्रधान रजनेश कुमार कठेरिया द्वारा उक्त पंचायत घर का प्लास्टर तुड़वाकर उसे खंडहर का रूप वर्ष 2022 मे दे दिया गया तब से उक्त पंचायत घर खंडहर के रूप में पड़ा हुआ है जिसका जीणोउद्धार मौजूदा प्रधान द्वारा आज तक नहीं कराया गया है जिससे पंचायत की कोई भी बैठक पंचायत घर में न करके प्रधान अपने मनमाने ढंग से किराये पर ली गई एक दुकान ग्राम गढ़िया में करता है ऐसी स्थिति मे आम जनता को किसी भी योजना की जानकारी नहीं मिल पाती है और न ही जनता की समस्याओं का निवारण हो पाता है ऐसी स्थिति में पंचायत घर का जीणोउद्धार/पुनः निर्माण कराया जाना जनहित मे अत्यंत आवश्यक है ताकि भोली-भाली जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने हेतु दर-दर न भटकना पड़े।