फर्रुखाबाद: ग्राम प्रधान करते हैं मनमानी बिरादरी देखकर कराते हैं काम अन्य गांव में करते हैं सौतेला व्यवहार।

(द दस्तक 24 न्यूज़) उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार पारदर्शीता करने में जुटी है लेकिन योगी सरकार के मंसूबो पर कुछ प्रधान अपनी मनमानी के चलते लगा रहे हैं पलीता ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत पिपरगांव के ग्राम रामनगर कुड़रिया का मिला इस गांव के ग्राम वासियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि गांव में ग्राम प्रधान कभी नहीं आते हैं गली की हालत बहुत खराब है नालियों की कभी भी सफाई नहीं होती है पूरे गांव में लगभग 800 वोट की आबादी है और एक भी हैंडपंप पानी देने योग्य नहीं है सभी हैंडपंप खराब पड़े हैं लोगों को पीने योग्य पानी दूर खेतों में लगे ट्यूबवेल से लाना पड़ता है वहां के लोगों ने बताया गलियों की हालत बहुत खराब थी लोगों ने खुद चंदा करके गलियों में मिट्टी डलवाई और खड़ंजे को ऊंचा करवाया नालियों को गांव के लोग स्वयं ही साफ करते हैं गांव में घुसने के लिए कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है बरसात आने पर मैन रोड पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं गांव के कुछ लोगों ने चंदा इकट्ठा किया और स्वयं लगकर 40 ट्राली मिट्टी डलवाई तब जाकर रास्ता निकलने योग्य हुआ प्रधान कहते हैं हमें वोट नहीं दिया हम विकास नहीं करेंगे प्रधान सिर्फ यादव लोगों की ही सुनते हैं ऐसा आरोप ग्राम वासियों ने लगाया गांव में बने प्राथमिक विद्यालय को ग्राम वासियों ने दिखाया उसमें ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दो-तीन साल से अभी तक कोई भी रंगाई पुताई नहीं हुई और गांव वासियों का आक्रोश इतना अधिक था कि स्कूल पर लिखे प्रधान के नाम को भी बिगाड़ दिया ग्राम वासियों ने हाथ उठाकर ग्राम प्रधान कुंतेश यादव का विरोध किया।

Leave a Comment