मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में गुरुवार दो दिवसीय आशा संगिनी मोबाइल एप आधारित सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एप्लीकेशन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कायमगंज, कमालगंज, राजेपुर, शमसाबाद और बरौन की आशा संगिनी मौजूद रहीं |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के काम पर नजर रखने के लिए आशा संगिनी अब तक जो काम कागजों, रजिस्टर पर करती थीं अब वही काम उन्हें ऑनलाइन मोबाइल पर करना होगा। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया ।
डॉ सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में आशा संगिनी को एप लॉगिंन और लॉग आउट करना, आशा पंजीकरण, आशा कार्यकर्ता का विवरण बदलना, आशा के अपेक्षित लाभार्थी, आशा की क्रियाशीलता चेक लिस्ट, एचआरपी चिन्हीकरण, बच्चों की मृत्यु रिपोर्टिंग सहित कई अन्य जरूरी जानकारी भरना सिखाया गया। काम में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए आशा संगिनी को एक बुकलेट दी गयी, जिसमें काम को किस प्रकार किया जाना है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्त्ता स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करती हैं | उनके कार्य में और अधिक गतिशीलता आये, इसके लिए पाँच ब्लॉक की कुल 39 आशा संगिनी को प्रशिक्षण दिया गया| दो ब्लॉक नवावगंज और मोहम्दाबाद की आशा संगिनी को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है |
सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन के रीजनल कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र ने बताया – उनका फाउंडेशन बच्चों, किशोरी, युवा वर्ग और महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण के क्षेत्र में काम करता है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को उत्तर प्रदेश में तकनीकी सहयोग करता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रीजनल मैनेजर जयप्रकाश,सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन के रीजनल कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र ने आशा संगिनी को प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग दिया |