फर्रुखाबाद:- अवशेष खाद्यान्न ना देने पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ दर्ज कराया कालाबाजारी का मुकदमा।

नवाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत फतेहपुर परियुली के राशन कोटेदार अवधेश कुमार के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव ने दर्ज कराया मुकदमा । .विभागीय आदेश की अवमानना व अवशेष  खाद्यान्न ना देने के आरोपी फतेहपुर परियुली के राशन कोटेदार पर कायमगंज तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव ने कालाबाजारी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। गौरतलब है। कि मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहपुर परियुली के राशन कोटेदार अवधेश कुमार के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।  कोटेदार अवधेश ने राशन दुकान चलाने में असमर्थता  जाहिर करते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी जांच कराई गई। तो पता चला कि कोटेदार स्वस्थ नहीं है। ऐसे में कोटेदार अवधेश को गांव दिउरा महसोना की कोटेदार विशुना देवी को तीन माह का राशन गेंहू चीनी चावल बाजरा का स्टाक कोटेदार को उपलब्ध करा कर तीन दिवस मे जवाब देने के निर्देश दिये गये थे। विभागीय आदेश के बावजूद भी राशन कोटेदार अवधेश कुमार ने विभागीय आदेश की अवमानना कर अवशेष राशन स्टाक उपलब्ध नही कराया था ।