फर्रुखाबाद :धरना प्रदर्शन करने के लिए सपाइयों ने कमर कसी व उदय प्रताप सिंह यादव को विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर प्रभारी बनाया गया

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने जिले की तीनों तहसीलों पर धरना कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है। मीडिया सेल प्रभारी इलियास मंसूरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रांतीय आवाहन पर 15 जुलाई गुरुवार को जिले की तीनों तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी की सहमति से निम्न प्रकार प्रभारी तथा सह प्रभारी नामित किये गये हैं।
तहसील सदर डा0 सुबोध यादव प्रभारी ,महेन्द्र कटियार सह प्रभारी, विजय यादव सह प्रभारी
तहसील कायमगंज अजीत कठेरिया प्रभारी ,रामप्रकाश यादव सह प्रभारी ,ओमकार यादव फौजी
सह प्रभारी तहसील अमृतपुर डा0 जितेन्द्र यादव प्रभारी ,योगेन्द्र सिंह चन्नू यादव सह प्रभारी, सचिन देव तिवारी सह प्रभारी, समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन के उपरांत जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर के अध्यक्ष पद पर उदय प्रताप सिंह यादव उर्फ भोला को मनोनीत किया है। जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने उदय प्रताप यादव को विधानसभा अध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र सौंपा। साथियों ने उदय प्रताप यादव का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।
नव मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वह एक सप्ताह के अंदर अपनी विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी गठित कर घोषित करें। इस दौरान 15 जुलाई को प्रांतीय आह्वान पर आयोजित होने जा रहे तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी मुजिबुल हसन, विवेक यादव प्रधान, रवी यादव, चौधरी संदीप यादव, अनिल यादव, अक्षय प्रताप सिंह, शशांक मिश्र, सनी यादव, अमित यादव गौरव, शिवम यादव, नरेंद्र यादव, दीपू यादव, कनिश यादव, मोहम्मद इरफान, लाइक यादव, अंकेश कुमार, अंकित कुमार, सुरजीत यादव, अभिषेक यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया सेल प्रभारी इलियास मंसूरी ने यह जानकारी दी।
फर्रुखाबाद: संवाददाता धर्मवीर सिंह