फर्रुखाबाद: चार साल बेमिसाल का नारा फेल विकास सिर्फ पिपरगांव मे बाकी गांव में सौतेला व्यवहार

विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत पिपरगांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक मेले का आयोजन हो रहा है मेले के चारों ओर प्रधान जी के बैनर लगे हुए हैं बैनर में लिखा है चार साल बेमिसाल जब पूरे मामले को देखा गया तो ग्राम पंचायत में लगभग 11 गांव लगते हैं अन्य गांव का भ्रमण किया गया और लोगों ने बताया की विकास कार्य सिर्फ पिपरगांव में हुआ है बाकी गांव में सौतेला व्यवहार किया गया है प्रधान जी विकास कार्य सिर्फ सोशल मीडिया पर करते हैं हकीकत कुछ और ही है आपको हकीकत में रूबरू कराते हैं ग्राम पंचायत पिपरगांव का ही एक माजरा है मदनापुर वहा पर ग्राम वासियों ने गांव का मुख्य रोड दिखाया जो किसी तालाब से काम नहीं था ग्राम वासियों ने बताया प्रधान जी विकास कार्य सिर्फ पिपरगांव में करा रहे हैं और हम लोगों कों सिर्फ अश्वासन दे रहे हैं चार साल बेमिसाल का नारा पूर्ण रूप से फेल होता नजर आ रहा है यहां तो चार साल जनता बेहाल का नारा सटीक बैठ रहा है

Leave a Comment