फर्रुखाबाद ,ब्लाक कमालगंज के ग्राम पंचायत रूनी चुरसाई गर्भवती महिलाओं को मार्च के महीने में राशन नहीं दिया गया दो-तीन महीने डंप कर कर राशन दिया जा रहा है। अप्रैल महीने में वह भी आधा राशन दिया गया जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जो राशन दिया जाता है। आंगनवाड़ी सहायिका अशोका देवी द्वारा पब्लिक तक नहीं दिया जाता है। अशोका देवी द्वारा उस राशन को गायब कर दिया जाता है और गर्भवती महिलाओं को हर महीने राशन नहीं दिया जाता है। दो-तीन महीने में एक बार राशन देती है वह भी चने की दाल और 500 ग्राम चावल जिस पर गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा दिया गया राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जिस पर ग्राम के निवासी अमित कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कमालगंज ब्लाक के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से राशन गायब किया जा रहा है जिसको देखते हुए ग्रामरूनी चुरसाई निवासी अमित कुमार ने प्रशासन से जांच कराने की अपील की है।